ये है चीन की खुफिया एजेंसी, नहीं सुना होगा नाम चीन की खुफिया एजेंसी का नाम मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी है इसे में एमएसएस के नाम से भी जानते हैं इसकी स्थापना 1 जुलाई 1983 में की गई थी यह खुफिया एजेंसी चीन की सेंट्रल नेशनल सिक्योरिटी कमीशन को रिपोर्ट करती है एमएसएस विभाग काउंटर-इंटेलिजेंस और विदेशी इंटेलिजेंस पर खुफिया रूप से जानकारी जुटाने का काम करती है वहीं यह एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी जिम्मेदार होती है एमएसएस चीन के लिए सीआइए और एफबीआई दोनों ही एजेंसियों के काम करती हैं चीन में एमएसएस मंत्रालयों की तरह काम करता है इस एजेंसी के पास पूरे चीन में प्रांतीय और नगर पालिकाओं का विशाल नेटवर्क होता है