Happy क्यों नहीं होता क्रिसमस, Merry ही क्यों होता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का त्योहार ईसा मसीह के जन्मदिन के तौर पर धूमधाम से मनाया माता है

Image Source: pexels

जिसमें दुनिया भर में क्रिसमस पर विश देने के कई तरीके हैं

Image Source: pexels

क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए लोग मेरी क्रिसमस कहते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि क्रिसमस Happy क्यों नहीं होता, Merry ही क्यों होता है

Image Source: pexels

'मेरी' शब्द इंग्लैंड के बिशप जॉन फिशर से जुड़ा है

Image Source: pexels

उन्होंने 1534 में हेनरी VIII के मुख्यमंत्री थॉमस क्रॉमवेल को एक लेटर लिखा था

Image Source: pexels

जिसमें उन्होंने Merry Christmas कहकर शुभकामनाएं दी थीं

Image Source: pexels

वहीं 16वीं शताब्दी में मशहूर साहित्यकार चार्ल्स डिकेंस ने भी मेरी शब्द को प्रचलित किया था

Image Source: pexels

उन्होंने ‘We Wish You a Merry Christmas’ शब्द का प्रयोग 1843 में चार्ल्स डिकेंस के नॉवेल में किया गया था

Image Source: pexels

इसके बाद से ही क्रिसमस की विश देते वक्त लोग हैप्पी की जगह मैरी शब्द का इस्तेमाल करने लगे

Image Source: pexels