ये है दुनिया की सबसे साफ नदी दुनिया की सबसे साफ नदी की पहचान करना मुश्किल है दुनिया में करीब 1,50,000 के आसपास कुल नदियां हैं ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि दुनिया की सबसे साफ नदी कौन सी है दुनिया की सबसे साफ नदी ग्रीनलैंड में मौजूद है नॉर्थ अमेरिका महाद्वीप में यह नील नदी को दुनिया की सबसे साफ नदी कहा जाता है ग्रीनलैंड की नदियां स्वच्छता और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जानी जाती हैं इसके अलावा भारत की सबसे साफ नदी उमंगोट नदी है, यह मेघालय राज्य में स्थित है यह नदी शिलांग से लगभग 100 किलोमीटर दूर दावकी नामक स्थान पर बहती है इसे भारत की सबसे साफ नदी भी कहा जाता है, यह नदी पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थल है