सफेद से काले क्यों हो जाते हैं बादल?

अक्सर हम देखते हैं कि कभी कभी बादल अचानक सफेद से काले हो जाते हैं

लेकिन आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है

आइए हम आपको बताते हैं कि बादल सफेद से काले कैसे हो जाते हैं

कई बार पानी की बूंदे बादलाें से सारे रंगों को अवशोषित कर लेती है

इस वजह से बादलों में कोई रंग नहीं बचता है

इस तरह बादलों का रंग सफेद से काला नजर आने लगता है

इसके अलावा सूर्य की किरणें अगर रंग को रिफ्लेक्ट कर देती हैं तो सिर्फ सफेद रंग दिखाई देगा

बादल काफी घने और ऊंचाई पर हैं इस कारण भी बादल कभी कभी काले दिखाई देते हैं

ज्यादा मोटे बादल होने से सूर्य की किरण इन पर नहीं पड़ पाती है इसके चलते भी यह काले दिखाई देते हैं