इंसानों के लिए कितना खतरनाक है कोबाल्ट 60? कोबाल्ट एक रासायनिक पदार्थ है, जो चट्टानों, मिट्टी में पाया जाता है कोबाल्ट का इस्तेमाल लिथियम-आयन बैटरी बनाने में किया जाता है वहीं कोबाल्ट-60 एक रेडियोआइसोटोप है, जो गामा किरणें उत्सर्जित करता है आइए आपको बताते हैं, कितना खतरनाक है कोबाल्ट 60? कोबाल्ट कणों से सांस लेने में दिक्कत हो सकती है कोबाल्ट 60 के पास आने से स्किन में जलन और रंग में बदलाव हो सकता है कोबाल्ट 60 इंसान के तमाम अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है कोबाल्ट 60 दिल को नुकसान पंहुचाता है, जिससे दिल की गति रुक सकती है कोबाल्ट 60 लवण के संपर्क में आने से गुर्दे और फेफड़ों को नुकसान होता है