पाकिस्तान में किस रंग के होते हैं बुलडोजर? भारत समेत दुनिया के सभी देशों में बुलडोजर का रंग पीला ही होता है हालांकि कुछ हल्का लाल या नारंगी रंगों में भी हो सकते हैं जो अलग से पेंट किए जाते हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान में किस रंग के होते हैं बुलडोजर पाकिस्तान में बुलडोजर आमतौर पर पीले रंग के होते हैं, जैसे बाकी देशों में होते हैं सरकारी कामों में इस्तेमाल होने वाले बुलडोजर के रंग कभी-कभी विशेष रूप से चुने जाते हैं धूल, धुंध या अंधेरे में पीला रंग दूर से ही आसानी से दिखाई देता है पीला रंग स्वाभाविक रूप से सावधानी और चेतावनी का प्रतीक है इसी कारण सड़क पर ट्रैफिक संकेतों और निर्माण स्थलों पर इसका व्यापक उपयोग होता है निर्माण और भारी उपकरण उद्योग में पीला एक मानक रंग बन चुका है