HMPV और कोरोना में क्या-क्या है कॉमन? चीन के बाद अब HMPV वायरस भारत पहुंच चुका है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि दोनों में क्या- क्या कॉमन है HMPV और कोरोना दोनों ही संक्रमण वायरस के कारण होते हैं HMPV और कोरोना वायरस दोनों ही छोटे बच्चों और बुजुर्गों को जल्दी अपने चपेट में लेते हैं दोनों के लक्षण एक जैसे हैं, छींकने, खांसने या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलते हैं दोनों में बुखार, खांसी , सांस लेने में कठिनाई और सर्दी-जुकाम और नाक बहना जैसे लक्षण हैं HMPV एक Paramyxovirus है, जबकि SARS-CoV-2 एक Coronavirus था कोरोना की वैक्सीन है लेकिन HMPV के लिए अभी कोई वैक्सीन नहीं है माना जा रहा है कि यह कोरोना के मुकाबले कम खतरनाक बीमारी है