भारत से कितना गुना ज्यादा है चीन का बजट? चीन भारत से कई मामलों में आगे हैं ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि चीन का बजट भारत से कितना गुना ज्यादा है 2024-25 में भारत की संसद में 48 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है जिसमें सबसे ज्यादा लगभग छह लाख 22 हजार करोड़ रुपये रक्षा के क्षेत्र के लिए रखे गए हैं जो कुल बजट का लगभग 13 फीसदी है वहीं चीन ने 2024 में रक्षा के लिए 230 अरब डॉलर से ज्यादा की रकम का प्रावधान किया है भारतीय रुपयाें में यह राशि 19.23 लाख करोड़ रुपयों से ज्यादा है इस बजट के अनुसार चीन का रक्षा बजट भारत के बजट से तीन गुना ज्यादा है 2024 में चीन ने उसके रक्षा बजट में 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी की थी