भारत का गलत मैप दिखाने पर क्या मिलती है सजा? कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन को लेकर इस समय बवाल हो गया है अधिवेशन के पोस्टर में भारत के नक्शे में कश्मीर को शामिल नहीं किया गया है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भारत का गलत मैप दिखाने पर क्या मिलती है सजा? साल 2016 में एक खबर आई थी कि सरकार गलत मैप दिखाने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकती है उसमें एक नियम था कि भारत सरकार की इजाजत के बिना कोई मैप ऑनलाइन नहीं दिखाई जाएंगी अगर कोई भारत का गलत मैप दिखाता है तो उसको 7 साल की सजा हो सकती है इसके अलावा उसमें एक नियम था कि आरोपी के ऊपर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है इस बिल को द जियोस्पेशल इनफॉर्मेशन रेग्युलेशन बिल 2016 के नाम से जाना जाता है अभी के नियम के अनुसार 6 महीने की सजा या फाइन या फिर दोनों लगाए जा सकते हैं