1822 में एक रुपये से क्या-क्या खरीद सकते थे लोग? आज के समय एक रुपये की ज्यादा कोई वैल्यू नहीं बची है आजकल दुकानों पर एक रुपये का जल्दी कोई सामान भी नहीं मिलता है लेकिन एक समय था जब एक रुपये की वैल्यू आज के कई हजारों से ज्यादा थी चलिए आपको बताते हैं कि 1822 में एक रुपये से क्या-क्या खरीद सकते थे लोग 1822 में भारत, अंग्रेजों का गुलाम था यहां पर अंग्रेज शासन करते थे उस दौर में कई लोगों को महीने में 5 रुपये सैलरी मिलती थी एक रुपये में लोग कई तरह के समान खरीद सकते थे उस समय अंग्रेज कुंभ जाने वाले लोगों से 1 रुपये का टैक्स लेते थे उस समय रुपये की कीमत ब्रिटिश पाउंड के बराबर हुआ करती थी