हफ्ते में सबसे ज्यादा काम करते हैं इस देश के लोग L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन की हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह पर देश में बहस छिड़ कई है जिसके बाद कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि किस देश के लोग हफ्ते में सबसे ज्यादा काम करते हैं हफ्ते में सबसे ज्यादा काम करने को लेकर worldpopulationreview.com की और से एक रिपोर्ट दी गई जिसके अनुसार भारत के पड़ोसी देश भूटान में लोग हफ्ते में सबसे ज्यादा काम करते हैं भूटान में लोग हफ्ते में लगभग 54.3 घंटे काम करते हैं वहीं यूएई में लोग हफ्ते में लगभग 52 घंटे काम करते हैं यूएई में हफ्ते में 52.6 घंटे काम कठोरता से लेने का कानून है इसके अलावा कतर में भी लोग हफ्ते में लगभग 48.2 घंटे काम करते हैं