यूरोप के किस देश में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी यूरोप के देश अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जानी जाती हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि यूरोप के किस देश में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी Eurostat 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार लक्समवर्ग में औसत सैलरी सबसे ज्यादा मिलती है यहां काम करने वालों को औसतन 81,064 यूरो यानी 71,89, 556 रुपये मिलते हैं इसके बाद दूसरे नम्बर पर डेनमार्क का नाम आता है यहां 5,993,027 रुपये मिलते हैं तीसरे नम्बर पर आयरलैंड का नाम आता है यहां एवरेज सैलरी 5,201,834.67 रुपये मिलती है चौथे नम्बर पर बेल्जियम का नाम आता है यहां औसत सैलरी 5,140,666.86 रुपये मिलती है अगर पूरे यूरोपियन यूनियन की एवरेज सैलरी की बात करें तो यहां 3,356,517.09 रुपये मिलते हैं सबसे कम बुल्गारिया में एवरेज सैलरी मिलती है यहां औसतन सैलरी 1,374,325.45 रुपये मिलती है