बच्चे पैदा करने पर कहां लगाई गई है लिमिट? दुनिया के कई देशों में अलग-अलग तरह की चीजों पर लिमिट लगाई जाती है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि कहां बच्चे पैदा करने पर लिमिट लगाई गई है चीन में 1980 में बढ़ती पॉप्युलेशन कंट्रोल को करने के लिए एक बच्चे की नीति लागू की गई थी यह 2016 तक लागू रही, 2016 में चीन ने एक बच्चे की नीति को दो बच्चों की नीति से बदल दिया चीन की तरह इस अन्य देश में भी ज्यादा पॉपुलेशन कंट्रोल करने के लिए बच्चे पैदा करने पर लिमिट लगाई गई 1980 के दशक से वियतनाम की जनसंख्या नीति में तीन से पांच साल के बीच दो बच्चों की लिमिट दी गई हालांकि आदिवासी परिवारों को तीसरा बच्चा पैदा करने की अनुमति है वहीं दक्षिण पूर्व एशियाई देश की प्रजनन दर 2021 में प्रति महिला 2.034 जन्मों पर थी जो 2020 में प्रति महिला 2.041 जन्मों से 0.34 प्रतिशत की गिरावट है