रोजाना आग सेकने से होते हैं ये नुकसान आग सेकना सर्दी से बचने का एक अच्छा और सुखद तरीका लगता है ये एक पुरानी परंपरा है जो संस्कृति से परे है आग की गर्माहट और खुशबू के जरिए लोग एक साथ आते हैं सर्दियों में आग सेकना जितना अच्छा लगता है, उतना ही खतरनाक होता है आइए आपको बताते हैं कि रोजाना आग सेकने से क्या नुकसान होते हैं लकड़ी जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड, पार्टिकुलेट मैटर जैसी खतरनाक गैस निकल सकती है आग से निकलने वाले धुंए से रेस्पिरेट्री प्रॉब्लम हो सकती है आग के धुंए और कण से आंख और स्किन में जलन हो सकती है हीट में लगातार आने से चिंता बढ़ सकती है और मेन्टल हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती है