जानवरों के लिए सबसे खतरनाक होती है ये बीमारी पशुओं को कई बीमारियां हो सकती हैं इसमें से कुछ बीमारियां इंसानों वाली भी होती है जैसे हेपेटाईटिस, ल्युकेमिया कई बीमारियां ऐसी होती है जो जानवरों के लिए जानलेवा होती है आइए आपको जानवरों की सबसे खतरनाक बीमारियों के बारे में बताते हैं खुरपका-मुंहपका रोग- इसमें जानवरों को बुखार आता है वायरल रोग- इस बीमारी में जानवर को सांस लेने में परेशानी होती है चेचक- इसमें जानवरों की तेज बुखार, सर दर्द और पेट दर्द की समस्या होती है पोंकनी- इस बीमारी में तेज बुखार, बैचैनी, आंखे लाल होना और कमजोरी जैसे लक्षण होते हैं निमोनिया- इस बीमारी में जानवरों सुस्ती, बुखार और खांसी होती है