मुंबई में किस जगह रहता था दाऊद इब्राहिम?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @cutacutofficial

दाऊद इब्राहिम का जन्म 1955 में मुंबई में हुआ था

Image Source: @newjplus

उसकी परवरिश मध्य मुंबई की एक झुग्गी बस्ती डोंगरी में हुई

Image Source: @newjplus

वहीं भेंडी बाजार में दाऊद इब्राहिम की अवैध संपत्ति थी

Image Source: @new__user0707

यहां की हाजी इस्माइल मुसाफिरखाना इमारत में दाऊद इब्राहिम रहता था

Image Source: PTI

दाऊद इब्राहिम 1986 में इस इमारत के दूसरे फ्लोर पर रहा करता था

Image Source: PTI

उसने पूरे फ्लोर पर ही कब्जा किया हुआ था, उसके बाद उसकी अम्मी अमीनाबाई ने यहां कब्जा किया था

Image Source: PEXELS

लेकिन बाद में टाडा कोर्ट ने पूरी संपत्ति को अटैच करने का आदेश दिया

Image Source: PEXELS

क्योंकि 1993 बम ब्लास्ट केस में दाऊद इब्राहिम भगोड़ा सिद्ध हो चुका था

Image Source: PEXELS

वहीं इमारत की जर्जर हालत को देखते हुए दिसंबर 2019 में ही हाईकोर्ट ने इस इमारत को ध्वस्त करने की इजाजत दे दी थी

Image Source: PEXELS