यमन में कैसे मिलती है मौत की सजा? यमन में मौत की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिशा प्रिया का मामला सुर्खियों में हैं ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि यमन में मौत की सजा कैसे मिलती है दरअसल यमन समेत कुछ इस्लामिक देशों में ब्लड मनी की सजा सुनाने का प्रावधान है जिसमें यूएई कानून के तहत अगर कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति की हत्या कर देता है तो पीड़ित के परिवार को हक है कि अपराधियों को कैसे दंडित करें पीड़ित परिवार कोर्ट से अपराधी के लिए फांसी या मृत्युदंड की मांग कर सकता है इसके अलावा पीड़ित परिवार मुआवजे के बदले हत्यारे को माफ भी कर सकता है यमन में दोषी को गोली मारकर मौत की सजा दी जाती है वहीं कई बार दोषी को सार्वजानिक स्थान पर भी फांसी दी जाती है