भारत में कहां मौजूद है असली शीश महल? जैसे-जैसे दिल्ली चुनाव नजदीक आ रहा है, शीश महल मुद्दा बनता जा रहा है बीजेपी दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी पर लगातार सीएम हाउस को लेकर हमलावर है केजरीवाल की पार्टी पर ये आरोप है कि, सीएम हाउस पर उन्होंने इतना खर्चा किया कि वो शीश महल बन गया है आइए आपको बताते हैं कि भारत में असली शीश महल कहां है हरियाणा के गुड़गांव से 20 किलोमीटर दूर फारुखनगर में ये शीशमहल मौजूद है ये शीश महल बलुआ पत्थर, लाखौरी ईंटो और झज्जर स्टोन से बना है इस शीशमहल को 1711 में फौजदार खान ने बनवाया था बारादरी में शीशों के काम की वजह से इसका नाम शीश महल पड़ा था फारुखनगर मुगल समय की वास्तु कला के लिए भी मशहूर है