चुनाव से कितने दिन पहले डाले जाते हैं EVM में चुनाव चिन्ह? दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि चुनाव से कितने दिन पहले EVM में चुनाव चिन्ह डाले जाते हैं चुनाव की तारीख से 7 या 8 दिन पहले EVM को कमीशन किया जाता है और उसमें सिंबल डाले जाते हैं यह सिंबल एजेंट के सामने डाले जाते हैं जिसके बाद उसे मैक्यूल करने की छूट होती है, लेकिन वो उसी दिन मैक्यूल करके देखे की सिंबल ठीक है या नहीं फिर उसी दिन उसमें नई बैटरी डाली जाती है और वो बैटरी सबके सामने सील की जाती है उसके बाद ऐजेंट के सामने EVM को स्ट्रॉन्ग रूम में जमा किया जाता है