कैसे दिखते हैं डेंगू और मलेरिया के मच्छर

डेंगू और मलेरिया दोनों के ही मच्छर खतरनाक होते हैं

आइए जानते हैं कि कैसे दिखते हैं ये दोनों मच्छर

डेंगू के मच्छर का नाम एडीज एजिप्टी है

डेंगू के मच्छर बेहद छोटे और गहरे रंग के होते हैं

इस मच्छर की सबसे बड़ी पहचान इसकी लंबी टांगें होती हैं

मच्छर की टांगों पर सफेद और काली रंग की धारियां होती हैं

इनके शरीर का आकार अन्य मच्छरों की तुलना में बहुत पतला होता है

मलेरिया के मच्छर आमतौर पर काले या भूरे रंग के होते हैं

मलेरिया के मच्छर आमतौर पर बहुत छोटे होते हैं