क्या डीजल का हिंदी नाम भी है?

आज के समय में पेट्रोल-डीजल हर इंसान के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है

क्योंकि गाड़ियां हर किसी के पास आज मौजूद है

वहीं, ज्यादातर गाड़ियां पेट्रोल और डीजल से चलती है

इसके साथ दुनियाभर के लोग पेट्रोल-डीजल को पेट्रोल-डीजल ही कहते हैं

लेकिन चलिए आज जानते हैं कि डीजल का हिंदी नाम क्या है?

डीजल को हिन्दी में संपीड़न जवलन इंधन' कहते हैं

इसके अलावा, डीजल को हिंदी में शिलातैल या ध्रुव स्वर्ण कहा जाता है

वहीं डीजल एक ज्वलनशील पदार्थ है

इसका इस्तेमाल ईंधन के रूप में किया जाता है.