डीजल में पेट्रोल की तरह क्यों नहीं लगती आग? डीजल और पेट्रोल में आग लगने का कारण उनमें मौजूद रासायनिक संरचना के चलते होती है अगर बात करें कि डीजल में पेट्रोल की तरह क्यों नहीं लगती आग पेट्रोल का फ्लैश पॉइंट लगभग -43°C तक होता है वहीं डीजल का फ्लैश पॉइंट 52°C से 96°C के बीच होता है जिस पदार्थ का फ्लैश पॉइंट कम होता है उसमें जल्दी आग पकड़ सकता है इसी कारण पेट्रोल में डीजल से जल्दी आग पकड़ लेता है पेट्रोल डीजल की अपेक्षा ज्यादा ज्वलनशील होता है इसके अलावा डीजल की वॉलेटिलिटी पेट्रोल की तुलना में कम होती है यह भी एक कारण है कि डीजल में आग देर से पकड़ती है