श्मशान में रहकर क्या खाते हैं अघोरी? आपने अघोरियों के बारे में तो सुना होगा अघोरी बाबाओं की दुनिया रहस्यमय होती है यह ज्यादातर श्मशान घाट में रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्मशान में रहकर अघोरी क्या खाते हैं अघोरी बाबा कच्चा मांस खाते हैं वे शमशान में रहते हुए अधजले शवों का मांस खाते हैं अघोरियों का मानना है कि शवों का कच्चा मांस खाने से उनकी तंत्र शक्ति प्रबल होती है साथ ही वे मदिरा सेवन भी करते हैं वहीं ज्यादातर अघोरी बाबा अपने पास इंसान की खोपड़ी रखते हैं, कई बार वे नरमुंडों में खाते-पीते भी हैं