ज्यादातर लोग घड़ियाल और मगरमच्छ को एक ही जानवर मानते हैं

वास्तव में ये दोनों अलग-अलग जानवर हैं आइए जानते हैं

हालांकि घड़ियाल और मगरमच्छ में कई समानताएं हैं

घड़ियाल का मुंह U के आकार का होता है

जबकि मगरमच्‍छ का मुंह V के आकार में होता है

दांतों की तरफ इसका शुरुआती हिस्‍सा पतला होता है

घड़‍ियाल के मुंह बंद करने पर जबड़े के दांत नजर नहीं आते हैं

जबकि मगरमच्छ के दांत मुंह बंद होने पर भी नजर आते हैं

घड़ियाल हमेशा साफ पानी में रहना पसन्द करता है

जबकि मगरमच्छ खारे पानी और जलाशयों में रहना पसंद करता है