अटल सुरंग दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग में से एक है

चेनानी नाशरी टनल भारत की सबसे लम्बी सड़क सुरंग है

अटल ​टनल हिमाचल प्रदेश के लेह-मनाली राजमार्ग पर स्थित है

चेनानी नाशरी टनल जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाले दो-लेन राजमार्ग पर स्थित है

अटल ​टनल की लम्बाई 9.02 किलोमीटर है

चेनानी नाशरी टनल की लम्बाई 9.28 किलोमीटर है

अटल टनल समुद्र तल से लगभग 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है

चेनानी-नाशरी टनल समुद्र तल से लगभग 1200 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है

दोनों टनलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था

अटल ​टनल की पूरी परियोजना की लागत ₹3,200 करोड़ है