निकाह और मुताह में क्या फर्क होता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

निकाह और मुताह विवाह दोनों ही एक वैवाहिक अनुबंध है

Image Source: PEXELS

निकाह एक स्थायी विवाह होता है वहीं मुताह एक अस्थायी विवाह है

Image Source: PEXELS

निकाह में दूल्हा और दुल्हन दोनों अपनी मर्जी से शादी के लिए सहमति देते हैं

Image Source: PEXELS

इसमें दूल्हा और दुल्हन एक अनुबंध पर हस्ताक्षर कर गवाहों के मौजूदगी में विवाह कबूल करते हैं

Image Source: PEXELS

यह एक धार्मिक रूप से मान्य औपचारिक अनुबंध मौखिक या लिखित इस्लामी विवाह का हिस्सा है

Image Source: PEXELS

अरबी में मुताह का मतलब आनंद के लिए है और इसे निकाह अल-मुताह भी कहा जाता है

Image Source: PEXELS

मुताह एक निजी अनुबंध है जिसमें पहले शर्तों को स्वीकार करवाकर उसके बाद निकाह किया जाता है

Image Source: PEXELS

मुताह विवाह में पुरुष मेहर के तौर पर स्त्रीधन देते हैं जिसकी कोई अधिकतम समय सीमा नहीं होती है

Image Source: PEXELS

निर्धारित समय खत्म होने के बाद यह विवाह खुद ही खत्म हो जाता है

Image Source: PEXELS