दिल्ली से कितनी है सीरिया की राजधानी की दूरी दमिश्क़ सीरिया की राजधानी और सीरिया का सबसे बड़ा नगर है प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू साल 1957 में सीरिया के दौरे पर गए थे उसी साल सीरिया के राष्ट्रपति शुक्री अल-कुएतली ने नई दिल्ली यात्रा की थी चलिए बताते हैं कि दिल्ली से कितनी है सीरिया की राजधानी की दूरी दिल्ली और सीरिया की राजधानी दमिश्क की सीधी हवाई दूरी लगभग 4 हजार किलोमीटर है यह दूरी हवाई मार्ग पर निर्भर करती है और अलग-अलग उड़ानों के मार्ग के अनुसार अलग हो सकती है आप सड़क मार्ग से यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो दूरी इससे कहीं ज्यादा होगी यह मार्ग बेहद लंबा और कठिन है, इसमें कई देशों की साीमाओं को पार करना पड़ता है दिल्ली और सीरिया से सड़क मार्ग की दूरी लगभग 5-6 हजार किलोमीटर हो सकती है