किस स्टेशन से चली थी देश की पहली मेट्रो? हर साल 24 दिसंबर को DMRC Foundation Day मनाया जाता है देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार मेट्रो 24 दिसंबर 2002 को शुरू हुई थी ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं देश की पहली मेट्रो किस स्टेशन से चली थी देश में सबसे पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता में चली थी यह मेट्रो ट्रेन कोलकाता के एस्पलानेड स्टेशन से भवानीपुर के बीच चली थी इसकी शुरूआत 24 अक्टूबर, 1984 को हुई थी वहीं दिल्ली में सबसे पहली मेट्रो शाहदरा से तीस हजारी के बीच चलाई गई थी दिल्ली मेट्रो को मौजूदा समय में दिल्ली एनसीआर की लाइफ लाइन कहा जाता है वहीं दिल्ली मेट्रो से रोजाना तकरीबन 50 लाख यात्री दिल्ली मेट्रो से ट्रैवल करते हैं