क्या इंसानों में वाकई होता है छोटा दिमाग? हर इंसान का दिमाग एक जैसा ही होता है दिमाग बस सही से इस्तेमाल करने की बात है छोटे दिमाग का मतलब कम बुद्धिमत्ता है आइए जानते हैं कि छोटा दिमाग क्या इंसानों में वाकई होता है हां कुछ इंसानों में सामान्य मस्तिष्क के आकार से छोटा मस्तिष्क हो सकता है यह स्थिति आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान होती है, जब भ्रूण के दिमाग का विकास प्रभावित होता है इसे मेडिकल भाषा में माइक्रोसेफली कहा जाता है यह एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जिसमें सिर और मस्तिष्क का विकास सामान्य से कम होता है इसका असर व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक क्षमताओं पर पड़ सकता है