क्या 40 वीं मंजिल पर रहने वालों को नहीं काटते मच्छर?

मच्छरों के बारे में एक सच यह है कि वे ज्यादा ऊंचा उड़ते नहीं है

इनकी प्रजातियां कम ऊंचाई वाली जगहों पर ही रहना पसंद करते हैं

उन्हें अपना भोजन हासिल करने में किसी तरह की समस्या नहीं आती है

वे अपना वह इलाका नहीं छोड़ते हैं जहां वे पनपे हैं

मच्छर जमीन से केवल 25 फुट ऊपर तक उड़ सकते हैं

लेकिन एक इंच की गहराई का का स्थिर पानी कितनी भी ऊंचाई पर रखा हो उसमें मच्छर पनप सकते हैं

ऊंचाई में तापमान कम होने की वजह से मच्छर वहां नहीं पनपते हैं

ऐसे में अफ्रीका के ऊंचाई वाले इलाके बहुत ज्यादा समय तक मलेरिया से मुक्त रहे थे

मच्छर सर्दियों की तुलना में गर्मी के मौसम में ज्यादा पनपते हैं