क्या हर राज्य की पुलिस को एक जैसी सैलरी मिलती है? भारत में हर राज्य की पुलिस को एक जैसी सैलरी नहीं मिलती पुलिस कर्मियों की सैलरी राज्य के वेतन आयोग पर निर्भर करती है इसमें सबसे जरूरी चीज राज्य सरकार का बजट होता है इसी बजट से हर राज्य की पुलिस कर्मियों की सैलरी निश्चित होती है आर्थिक रूप से समृद्ध राज्यों में पुलिसकर्मियों की सैलरी अधिक होती है कम आर्थिक संसाधनों वाले राज्यों में सैलरी अपेक्षाकृत कम होती है पुलिसकर्मियों को सैलरी के अलावा अन्य भत्ते मिलते हैं इसमें हाउस रेंट अलाउंस , ट्रैवल अलाउंस , ड्यूटी अलाउंस और मेडिकल सुविधाएं मिलती हैं इसके अलावा सैलरी का निर्धारण पुलिसकर्मी के पद, सेवा के वर्षों और ग्रेड पे के आधार पर होता है