रोने पर क्यों आते हैं आंसू

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

अक्सर आपने देखा होगा जब भी कोई रोता है तो आंखों से आंसू आने लगते हैं

Image Source: pexels

कई लोग डर में रोने लगते हैं तो कभी किसी दुख के कारण लेकिन रोने पर आंसू जरूर आते हैं

Image Source: pexels

आइए आज हम आपको बताते हैं कि रोने पर आंसू क्यों आते हैं

Image Source: pexels

हमारी आंखों के कोनों में एक टियर ग्लैंड होता है जिसे लैक्रिमल ग्लैंड कहते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में जब हम रोते हैं तो हमारा दिमाग का एक लिम्बिक सिस्टम एक्टिव हो जाता है

Image Source: pexels

रोने पर यह सिस्टम आंखों में मौजूद लैक्रिमल ग्लैंड को एक्टिवेट करता है, जिससे आंसू आने लगते हैं

Image Source: pexels

वहीं वैज्ञानिकों ने आंसुओं को तीन तरह से बांटा है जिसमें बेसल आंसू, नॉन इमोशनल आंसू और क्राइंग आंसू शामिल है

Image Source: pexels

वैज्ञानिकों के अनुसार बेसल आंसू ही नॉन इमोशनल आंसू होते हैं जो आंखों को सूखा होने से बचाते हैं और स्वस्थ रखते हैं

Image Source: pexels

वहीं क्राइंग आंसू भावनात्मक प्रतिक्रिया के तौर पर आते हैं

Image Source: pexels