फोन उठाने पर हेलो ही क्यों बोलते हैं?

हम सभी फोन उठाने के बाद हेलो बोलते हैं

लेकिन आपने कभी सोचा है कि फोन उठाते ही हेलो बोलने की शुरुआत कैसे हुई

फोन पर हेलो बोलने की शुरुआत थॉमस एडिशन की देन मानी जाती है

ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी के अनुसार हेलो शब्द हाला से बना है

हाला शब्द भी होला शब्द से बना है जिसका अर्थ होता है कैसे हो

अभिवादन के रूप में इसका प्रयोग करते करते ही यह शब्द चलन में आ गया था

ऐसा भी माना जाता है कि अलेक्जेंडर ने टेलीफोन के बाद तय किया कि कॉल उठाते ही लोग अहॉय बोलेंगे

अहॉय एक डच शब्द है इसे भी अभिवादन के इस्तेमाल किया जाता है

लेकिन ये शब्द अटपटा लगने और थॉमस एडिशन के कहने पर अलेक्जेंडर हेलो शब्द चुना था