समय के साथ हमारा रहन सहन काफी बदल चुका है

लोग हर दिन मॉडर्न होते जा रहे हैं

एक समय पर इंसान ने अपना दिमाग इस्तेमाल किया

और कुएं को खोदकर पानी निकालना शुरू किया

क्या आपने कभी गौर किया है कि कुएं हमेशा गोल क्यों होता है

पानी तो किसी भी तरह के कुएं से निकल सकता है

फिर गोल ही क्यों, कुएं में बहुत सारा पानी होता है

अगर कुएं में कोने होंगे तो इसमे से पानी बाहर आ सकता है

इससे कुएं में जल्दी दरार भी पड़ेगी और धंसने लगेगा

इसलिए कुएं गोल होते है, दीवारें गोल होने से कुएं पर कोई प्रेशर नहीं पड़ेगा