क्या नाम के नीचे साइन करने पर चेक हो जाता है बाउंस? भारत में चेक बाउंस को एक अपराध माना जाता है चेक बाउंस की स्थिति में बैंक पैनल्टी वसूलता है अलग-अलग बैंकों में चेक बाउंस की पैनल्टी अलग-अलग होती है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि क्या नाम के नीचे साइन करने पर चेक बाउंस हो जाता है चेक पर गलत तरीके से साइन करने पर बैंक चेक को बाउंस कर देता है जिसमें चेक पर नाम के ऊपर साइन करना सही तरीका होता है ऐसे में अगर कोई व्यक्ति चेक पर नाम के नीचे साइन करता है तो चेक बाउंस हो सकता है साथ ही चेक बाउंस होने के कई और भी कारण होते हैं जैसे अकाउंट में बैलेंस न होना या कम होना, सिग्नेचर मैच ना होना, ओवर राइटिंग या अकाउंट नंबर में गलती