कुत्ते के बच्चे को पिल्ला, तो शेर के बच्चे को क्या कहते हैं

आपने अक्सर सुना होगा कि गाय के बच्चे को बछड़ा और बकरी के बच्चे को मेमना कहते हैं

वहीं जब बात आती है शेर के बच्चे की तो हम सोच में पड़ जाते हैं

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की शेर के बच्चे को किस नाम से बुलाया जाता है

शेर के बच्चे को को शावक या छौना कहते हैं

इंग्लिश में शेर के बच्चे को cub नाम से जाना जाता है

आइये आपको शेर से जुड़ी कुछ और बातें बताते हैं

ज्यादातर शेरनियां एक बार में 1 से 6 बच्चों को जन्म देती हैं

जब ये बच्चे 3 से 4 साल के हो जाते हैं, तब ये शेर या शेरनी कहलाते हैं

शावक या छौना लगभग दो साल तक अपनी मां के साथ रहते हैं और शिकार करना सीखते हैं