दुनिया के इस देश में तेजी से बढ़ रहीं कुत्तों की शादियां हाल ही में चीन में कुत्तों की शादियों का प्रचलन तेजी से बढ़ रही है चीन में लोगों के अंदर जानवरों को पालने और उनकी शादी की रुचि बढ़ रही है चीन में लोग अपने पालतू कुत्तों को परिवार का सदस्य मानते हैं कुत्तों के लिए भी वे इंसानों जैसी खास सुविधाएं और आयोजन करते हैं, जिसमें शादी भी शामिल है कई पालतू कुत्तों के मालिक चाहते हैं कि उनके कुत्तों का एक साथी हो और उनका वंश आगे बढ़े चीन में ब्री और बॉन्ड की शादी किसी सेलिब्रिटी की शादी से कम नहीं थी इस शादी के दौरान उनको पहनाने के लिए खास कपड़ों को इंतजाम किया गया था चीन में लोग पालतू जानवरों को पालने और उनका ध्यान रखने के लिए काफी खर्च करते हैं साल 2023 के आंकड़ों के अनुसार 38.41 अरब डॉलर यहां के लोगों ने खर्च किया था