एक जैसे दिखते हैं कुत्ते और भेड़िए, कैसे करें पहचान?

कुत्ते और भेड़िए एक जैसे ही दिखते है, इनमें फर्क कर पाना काफी कठिन हाेता हैं

ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि कुत्ते और भेड़िए में अंतर कैसे करें

कुत्ते की आखें भूरी या नीली होती है जबकि भेड़िए की आखें पीली होती हैं

कुत्ते भेड़िए की तुलना में डरपोक और पालतु होते हैं

वहीं भेड़िए बहुत ज्यादा खूंखार होते हैं

कुत्ते इंसानों की भावनाओं को समझते है लेकिन भेड़िए अपनी मर्जी के मालिक होते हैं

कुत्ते और भेड़िए दोनों ही भौंकते है लेकिन भेड़िए सतर्क होने पर भौंकना बंद कर देते हैं

जबकि कुत्ते सतर्क होने पर भी भौंकना बंद नहीं करते हैं

इसके अलावा भेड़िए कुत्तों के मुकाबले तेज हमले के ल‍िए जाने जाते हैं