क्या है डॉली चायवाला का असली नाम, कितनी है उम्र? डॉली चायवाला का नाम आजकल सुर्खियों में है चलिए जानते हैं कि डॉली चायवाला का असली नाम और उम्र कितनी है डॉली चायवाला का असली नाम सुनील पटेल है उनका जन्म 27 दिसंबर 1998 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था डॉली चायवाला सिविल लाइन्स, नागपुर में अपनी चाय की टपरी लगाता है डॉली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर भी हैं वे अपने अनोखे अंदाज और चाय बनाने की कला से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है उन्होंने बिल गेट्स जैसे मशहूर व्यक्तियों को भी चाय पिलाई है टपरी पर वो रजनीकांत की स्टाइल में चाय देते हैं