डॉली चायवाला ज्यादा रईस है या एमबीए चायवाला?

डॉली चायवाला, जिनका असली नाम सुनील पाटिल है

उनकी रोजाना कमाई लगभग 2,450 से 3,500 रुपये के बीच है

ये 7 रुपये प्रति कप के हिसाब से रोजाना 350 से 500 कप चाय बेचते हैं

ऐसे में डॉली चायवाला सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से भी काफी पैसे कमाते हैं

एमबीए चायवाला, जिनका असली नाम प्रफुल्ल बिल्लोरे है

एमबीए चायवाला का वार्षिक कमाई लगभग 30-50 करोड़ रुपये है

प्रफुल्ल बिल्लोरे अपनी एमबीए की पढ़ाई छोड़कर अहमदाबाद में एक ठेले पर चाय बेचने लगे थे

उन्होंने 2017 में 8,000 रुपये के साथ कारोबार शुरू किया था

ऐसे में एमबीए चायवाला की कुल संपत्ति पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ी है