नेपाल में ही क्यों आते हैं इतने खतरनाक भूकंप? नेपाल में एक बार फिर तीव्रता वाले भूकंप ने कहर बरपाया है रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक इस भूकंप के चलते 50 लोगों से ज्यादा की मौत हो चुकी है NCS के अनुसार भूकंप के झटके को भारतीय समयानुसार सुबह 6:53 महसूस किया गया तिब्बत और नेपाल की सीमा के निकट आए इस भूकंप की तीव्रता 7.1रिक्टर स्केल दर्ज की गई चलिए आज हम आपको बताते हैं कि नेपाल में ही क्यों आते हैं इतने खतरनाक भूकंप? नेपाल में खतरनाक भूकंप आने के पीछे यहां का हिमालय रेंज है इस रेंज में टेक्टोनिक प्लेट अस्थिर होने के कारण समय समय पर तीव्र भूकंप के झटके आते रहते हैं भारतीय प्लेट हर साल दो सेंटीमीटर की रफ्तार से उत्तर की ओर यूरेशियन प्लेट की तरफ बढ़ रही है इसके कारण हिमालय क्षेत्र में भूकंप की दरारें विकसित हो रही हैं