गीजर से ऐसी आवाज आए तो हो जाएं सावधान, हो सकता है ब्लास्ट अगर आप सर्दियों में इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान आपको जरूर रखना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की अनहाेनी होने का खतरा कम हो जाएगा अगर आपके गीजर से अगर अलग तरह की आवाज आए तो इसे बिल्कुल इग्नोर न करें ये गीजर के खराब होने का संकेत भी हो सकता है ऐसे में गीजर के फटने का भी डर रहता है इसलिए गीजर से अलग तरह की आवाज आने पर प्लग ऑफ करें इसके बाद फिर इसे इलेक्ट्रीशियन को चैक कराएं वहीं गीजर सही होने के बाद ही आप इसका इस्तेमाल करें