हाथी के गोबर से बनती है ये बियर, इतनी है कीमत आपने कई किस्म के बियर पीए होंगे लेकिन क्या कभी हाथी के गोबर से बने बियर के बारे में सुना है हाथी के गोबर से बने बियर का कुछ देशों में खूब डिमांड है इस बियर को जापान में उनी कोनो कावा नाम से जाना जाता है इसको बनने में हाथियों के गोबर के कॉफी बीन्स का इस्तेमाल किया जाता है इसको ब्लैक आइवरी कॉफी कहा जाता है अगर बात करें कि इस बियर की कीमत कितनी है यह बियर हर जगह उपलब्ध नहीं होती है इसकी कीमत 70 डॉलर है अगर इसको रुपये में देखे तो 5,000-6,000 रुपये प्रति बोतल तक कीमत होती है बताते चलें कि इसको पीने के बाद खमीर और माल्ट का स्वाद आता है