एक नहीं तीन बार लगी है भारत में इमरजेंसी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/ kalam center

25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगा था

Image Source: x mohit chauhan

प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी की सिफारिश की थी

Image Source: x histrotypics

जिसे मानकर राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने इमरजेंसी लगा दी थी

Image Source: x dr.amar jadhav

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये इमरजेंसी भारत में तीसरी बार लगी थी

Image Source: x ranga

इससे पहले दो बार इमरजेंसी लग चुकी थी

Image Source: x the caravan

पहली बार देश में इमरजेंसी 26 अक्टूबर 1962 में लगी थी, तब भारत चीन युद्ध चल रहा था

इस इमरजेंसी की घोषणा प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने की थी, तब राष्ट्रपति डॉक्टर राधाकृष्णन थे

Image Source: x/ indian histrotypics

दूसरी बार 3 दिसंबर 1971 को इमरजेंसी लगी थी, तब भारत-पाकिस्तान का युद्ध चल रहा था

Image Source: x/ jaison philip

1971 की इमरजेंसी में वीवी गिरी राष्ट्रपति थे और इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं

Image Source: x kalam center