भारत के कितने लोगों को रोजगार देता है इजरायल? क्या आप जानते हैं कि भारत के कितने लोगों को इजरायल रोजगार देता है इजरायल हजारों भारत के लोगों का रोजगार देता है अक्टूबर 2024 तक इजरायल में करीब 32,000 भारतीय कामगार थे इनमें से करीब 12,000 भारतीय अक्टूबर 2023 के बाद इजरायल पहुंचे थे वहीं 2024 में इजरायल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी तलाशने वालों को नौकरी देने के लिए भारत से संपर्क किया था जिसमें इजरायल को लगभग 10 हजार कंस्ट्रक्शन कर्मी की जरूरत थी वहीं पांच हजार स्वास्थ्य सेवा में देखभाल करने वालों कर्मियों की जरूरत थी इस भर्ती में चयनित होने वाले लोगों को इजरायल कई सुविधाएं भी दे रहा था जिसमें उम्मीदवारों को 1.92 लाख रुपये प्रति महीने सैलरी के साथ मेडिकल बीमा, खाना और रहने के लिए घर दे रहा था