ये है दुनिया की सबसे मंहगी रम दुनिया में ऐसे कई लोग है जो शराब पीने के शौकीन होते हैं शराब में भी रम पीने का शौकीन लोग ज्यादा मिलते हैं ठंड के मौसम में और ठंडी जगहों पर तो ज्यादातर रम ही पी जाती है रम ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखती है रम में सबसे ज्यादा लोग ओल्ड मोंक पीने का शौक रखते हैं आइए आपको बताते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी रम कौनसी है दुनिया की सबसे महंगी रम में सबसे पहले जे व्रे एंड नेफ्यू 1940 आती है जिसकी कीमत 54 हजार डॉलर यानी 44,36,127 रुपये है इसके बाद ऐंगोस्टूरा रम आती है, जिसकी कीमत 2500 डॉलर यानी 20,53,762 रुपये है