पाकिस्तान में कहां-कहां हैं 'बदनाम गलियां' दुनिया के लगभग हर देश में रेड लाइट एरिया हैं कहीं यह गैरकानूनी तरीके से चल रहे हैं तो कहीं इनके लिए कानून बनाए गए हैं आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान में ये बदनाम गलियां कहां-कहां हैं लाहौर की ऐतिहासिक बादशाही मस्जिद से 700 मीटर दूर का इलाका बदनाम है कराची का नेपियर रोड इलाका भी रेड लाइट एरिया कहलाता है रावलपिंडी की कासिम गली में भी सेक्स वर्कर्स का जमावड़ा लगा रहता है पाकिस्तान के मशहूर रेड लाइट एरिया में सबसे ऊपर हीरामंडी का नाम आता है पाकिस्तान बनने से काफी वक्त पहले से ही हीरामंडी आबाद थी हीरामंडी पर बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने वेब सीरीज भी बनाई है