बच्चे पैदा करने पर इस देश में मिल रहे लाखों रुपये भारत में एक तरफ जहां लगातार जनसंख्या में बढोत्तरी हाे रही हैं वहीं रूस की जनसंख्या में लगातार कमी आ रही हैं रूस में जनसंख्या बढ़ाने को लेकर सरकार कई कदम भी उठा रही है जिसके चलते रूस में बच्चे को जन्म देने के महिलाओं लाखों रुपये दिए जा रहे हैं रूस के कई क्षेत्रों में सरकारें 25 साल से कम आयु की महिलाओं को लाखों रुपये देगी जो बच्चों काे जन्म देती हैं इसमें सरकारें इन महिलाओं को बच्चे पैदा करने पर 100,000 रूबल देगी जो भारतीय रुपये में लगभग 80 हजार रुपये हैं वहीं, पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को 677,000 रूबल दिए जाएंगे जो भारतीय रुपये में लगभग 5 लाख 27 हजार रुपये हैं