कराटे सीखने पर सबसे पहले कौन-सी बेल्ट मिलती है ? कराटे सीखने पर सबसे पहले सफ़ेद बेल्ट मिलती है यह बेल्ट कराटे की शुरुआत का प्रतीक है सफेद बेल्ट के बाद, कराटे में बेल्ट के रंग और उनके स्तर अलग अलग होते हैं सफेद के बाद कराटे में पीली बेल्ट दी जाती है यह बेल्ट उन शुरुआती छात्रों को दी जाती है जिन्होंने कराटे के बुनियादी चीजों को सीख लिया होता है वहीं इसके बाद कराटे में ग्रीन बेल्ट दी जाती है यह बेल्ट उस समय दी जाती है जब कराटे में छात्र का कौशल को निखारना शुरू कर देता है ग्रीन के बाद कराटे में ब्लू बेल्ट दी जाती है