देश के किस राज्य में पैदा हुआ बीटा जेनरेशन का पहला बच्चा? 2025 से ही दुनिया में जनरेशन बीटा का आगमन हो गया था ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि बीटा जेनरेशन का पहला बच्चा किस राज्य में पैदा हुआ है भारत में बीटा जेनरेशन का पहला बच्चा मिजोरम के आइजोल शहर में पैदा हुआ इस बच्चे ने नई पीढ़ी के युग की शुरुआत की है इस बच्चे का जन्म 1 जनवरी को सुबह 12:03 बजे आइजोल के डर्टलैंग स्थित सिनॉड अस्पताल में हुआ इसकी जानकारी ऑल इंडिया रेडियो न्यूज की ओर से दी गई है वहीं इस बच्चे का नाम फ्रेंकी रेमरूआतदिका जेडेंग रखा गया है इसके अलावा जन्म के समय बच्चे का वजन 3.12 किलोग्राम था हॉस्पिटल के स्टाफ के अनुसार बच्चे कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं है